Shonu Tech

Business, Digital Marketing, SEO, Technology, Programming Languages, Computer

Home Advertisement Full Widh

Post Page Advertisement [Top]

Top 3 new youtube features released

youtube new update 2022,youtube new update,youtube update 2022,youtube new update features,youtube update,youtube latest update 2022,youtube latest update,youtube new update today,youtube latest update features,youtube new update 2021,new youtube update,youtube monetization update 2022,youtube new update features 2022,new update youtube,youtube ka new update,youtube monetization new update policy 2022,youtube monetization update,new youtube update 2022,youtube algorithm update 2022,24 oras april 11 2022,24 oras april 11 2022 full,24 oras april 11 2022 full episode,new york,youtube algorithm 2022,youtube shorts algorithm update,youtube algorithm explained for 2022,weekend update,april 5 2022,youtube shorts algorithm 2022,berita update,weekend update snl,amanat episode 30 12th april 2022,24 oras live april 11 2022,24 oras april 6 2022,eleksyon 2022,weekend update saturday night live

एसए यूट्यूब क्रिएटर, यूट्यूब आपको बहुत सारे फीचर प्रोवाइड करता है| और अगर इन फ्यूचर को आप अच्छी तरह समझ लें तो, आपके चैनल के लिए बहुत ज्यादा बेनिफिट वाली बात हो सकती है| अभी यहाँ पे यूट्यूब ने तीन नए फीचर और लॉन्च किए हैं इन तीनों फीचर के बारे में आपसे बात करने वाला हूँ, और ये फीचर बहुत ज्यादा कमाल के हैं क्रिएटर के लिए तो आपको समझाऊंगा की उनको कैसे हम यूज़ कर सकते हैं और इससे आपका चैनल भी ग्रो हो सकता है आपके चैनल को काफी बेनिफिट मिल सकता है।

1. ये बहुत कमाल का है, हालांकि यूट्यूब ने कुछ महीने पहले इसके बारे में थोड़ी बात की थी कुछ एक्सपेरिमेंट किया था लेकिन अब यह फीचर लगभग सभी के चैनल पर आ गया है| नहीं आया है तो आ जाएगा कुछ ही दिनों में और इसका नाम है Search Insight. अब ये इतना बेनिफिट वाला मुझे फीचर लगा मतलब अभी तक मैं भी आपको कई बार बताता हूँ कि हमें Keyword Research करना होता है| तुम यूट्यूब के जो सर्च बॉक्स है उसमें ही रिसर्च करते हैं तो ज्यादा बढ़िया होता है| लेकिन अब यहाँ पे क्या हुआ कि आप अपने चैनल पर क्या डाले कौन सा वीडियो डाले आपकी जो ऑडियंस है वो क्या सर्च करती है वो आपको पता चलेगा| विडीओ के अंदर मतलब आप अपने चैनल के इलेक्ट्रिक में जाएंगे वहाँ पे आपको एक फंक्शन दिखाई देगा सर्च इन्साइड का यहाँ पे आप दो बातें पता कर सकते है की भाई आपके चैनल पर जो भी ऑडिएंस आप के वीडिओज़ देखती है, एक्चुअल में वो क्या सर्च करती है ताकि उनके हिसाब से आप और वीडियो बना सके जो ऑर्डर आपने ऑलरेडी ले रखी है आपने चैनल पे उनके हिसाब से वीडियो बनाएंगे तो भाई आपका चैनल होगा आपको व्यूस भी मिलेंगे इवन यहाँ पे ये चीज़ भी आप सर्च कर पाएंगे कि लोग एक कीवर्ड को कैसे कैसे बना के किस किस तरीके से सर्च करते है यानी आपको ऐक्चुअल कीवर्ड पता चलेंगे वो भी आपके चैनल के हिसाब से और आपके चलेगी ऑडियंस के हिसाब से तो ये जो सर्च इन साइट्स का जो फीचर है बहुत ज्यादा कमाल का है| मैं इस पर एक प्रॉपर विडीओ बनाऊंगा प्रॉपर तरीके से कैसे इसे यूज़ करेंगे।

2. यहाँ पे दूसरा जो वो फीचर है वो भी बहुत बढ़िया यूट्यूब ने दिया है और ये फीचर मुझे भी काफी ठीक लगा और यह क्रिएटर गाइडलाइन्स यानी की देखिए यूट्यूब पे आपने देखा होगा एक बहुत बड़ी समस्या है और वो है इस फैमिली कमेंट्स की, बहुत सारे स्पैम करते हैं लोग, कमेंट्स में उल्टे सीधे कमेंट कर देते हैं और इससे क्रिएटर डिमोटिवेट होता है| कि हमने इतनी अच्छी वीडियो बनाया लेकिन कम है, ये फालतू में मिल रहे हैं तो यूट्यूब यहाँ पे कहता है की भाई आप जाइए अपने कमेंट वाले सेटिंग के ऑप्शन में और वहाँ पे आपको अपनी गाइडलाइन है कि आप के चलते गाइडलाइन चुनने का एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ पे आप अपनी तीन गाइडलाइन बना सकते हैं अपने चैनल के हिसाब से की भाई इस तरह के कमेंट्स मुझे नहीं आने चाहिए और फिर भी अगर आपके जो ऑर्डर्स है वो आपको इस तरह के कमेंट करती है तो आपके पास ये राइट है की आप उनको ब्लॉक कर सकते हैं या फिर उनके कमेंट को आप इनविजिबल कर सकते हैं, दिखाई नहीं देंगे और भी बहुत सारे फीचर्स में ऐड हो सकते तो यह काफी कमाल का एक फीचर मुझे लगा कि हम अपने कमेंट्स को जैसे हम चाहते हैं वैसा साफ सुथरा रख सकते है| क्योंकि गलत कमेंट सच में एक क्रिएटर को डिमोटिवेट करता है।

3. और जो तीसरा यहाँ पे फीचर आया है ये भी बहुत कमाल का है और ये एससीओ में भी आपकी मदद करेगा इससे जो है चैनल भी ग्रोव होगा| क्योंकि यहाँ पे देखो एक चीज़ आपको पता होगा कि हम जब वीडियो अपलोड करते है तो आज कल सबटाइटल का ज़माना है की भैया हिंदी में वीडियो आ रही है इंग्लिश में सबटाइटल चल रहा है इंग्लिश में वीडियो आ रही है हिंदी में सबटाइटल चल रहा है| तो सबटाइटल एक SEO (Search Engine Optimization) का हिस्सा है इससे वीडियो को भी मदद मीलती है| लेकिन सबटाइटल अब बनाए कौन आप मान लीजिए मैं हूँ मुझे वीडियो भी बनाना है, एडिट भी करना है, अपलोड भी करना है| लेकिन सबटाइटल थोड़ा सा एक अलग मैटर पड़ जाता है तो यहाँ पे यूट्यूब ने ये कहा कि पहले यूट्यूब क्या करता था कि जैसे मैं एक चैनल का ओनर हूँ तो मैं किसी को परमिशन दे सकता था मेरे चेनल पर कुछ चीजें मैनेज करने के लिए| तो यहाँ पे एक नई सेक्शन जोड़ दिया गया| सबटाइटल एडिटर यानी की मैं किसी को भी, जैसे मान लीजिए मैं किसी पर्सन को बोलता हूँ की भाई मेरे सबटाइटल आप लिखोगे वीडियो को तो मैं उसकी जीमेल आइडी पर उसे परमिशन दे सकता हूँ वो अपनी जीमेल आइडी से मेरे चैनल को लॉगिन करेगा और सिर्फ और सिर्फ वो सब टाइटल ही ऐडमिट कर सकता है यानी सबटाइटल डाल सकता है| मेरे वीडियो के अंदर बाकी परमिशन उसको नहीं मिलेंगे| तो ये बहुत ही अच्छा फीचर है की आप थोड़े से एक और फायदा भी होगा, कि जो लोग सबटाइटल का काम करते हैं उनके पास भी काम बढ़ जाएगा क्योंकि मान लीजिए अब कोई दिल्ली में काम करता है और उसको सबटाइटल का वर्क कर रहे हैं| और वो मुझे कॉन्टैक्ट करते हैं मेरे मेल पे की सर मैं आपके साथ लेटर लिख सकता हूँ तो मेरा कनेक्शन कैसे उससे रखे मानो वो दिल्ली में है मैं राजस्थान में हूँ तो अब मैं क्या करूँगा अगर मेरे को कोई ऐसा बंदा पसंद आएगा तो मैं कहूंगा कि ठीक है भाई मैं आपको सबटाइटल ऐड करने का परमिशन देता हूँ मेरे चैनल का आप मेरे चैनल पे आये लॉगिन कीजिए और मेरे वीडियो में सबटाइटल एडिट कर दीजिए| लेकिन आपको बाकी कोई परमिशन नहीं मिलेगा मतलब सिक्योरिटी भी पूरी और आपका काम भी पूरा हो जाएगा तीनों फीचर मुझे बहुत ज्यादा कमाल के लगे हैं।

Thank You

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]