Shonu Tech

Business, Digital Marketing, SEO, Technology, Programming Languages, Computer

Home Advertisement Full Widh

Post Page Advertisement [Top]

Google Adsense CCPA Update

google adsense ccpa update,google adsense,google adsense new update,google adsense new update 2019,ccpa update google adsense,google adsense latest update,google adsense update,what is ccpa update,google adsense ccpa update starting from july 1st 2020,blogger adsense ccpa update,google adsense new update july 2020,new update,google new update,google adsense ccpa,gdpr google update,update,google adsense new update 2020,ccpa update

अगर आप गूगल ऐडसेंस को यूज़ करते है आपकी वेबसाइट हैं यूट्यूब चैनल है ब्लॉगर है या फिर कोई ऐन्ड्रॉइड अप्प तो आपके पास गूगल ऐडसेंस के अंदर या गूगल ऐडसेंस के अंदर इस तरह का मैसेज जरूर आया होगा इसके अंदर आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक ऐक्शन की और एक डिसमिस की आज इसी के बारे में बात करूँगा सीसीपीए कैलिफोर्निया कन्ज्यूमर प्राइवेसी एक्ट ये क्या है उससे पहले मैं आपको एक छोटी सी चीज़ बता देता हूँ जिससे आप के लिए समझना बहुत इजी हो जाएगा नोर्मल्ली आपने नोट करा होगा जब भी आपको वेबसाइट विजिट करते हैं जब वहाँ पे आप लैपटॉप मोबाइल भी सोलर स्ट्रीट लाइट या फिर ट्राइपॉड कुछ भी सर्च करते हैं तो थोड़ी देर के बाद फ्रेंड आपको उसी से रिलेटेड ऐड अपने आप देखने लग जाती है चाहे आप कोई भी वेबसाइट विजिट करे यूट्यूब का वीडियो देखें या ऐंड्रॉयड एप्लिकेशन को ऑन करें तो जो आपने थोड़ी देर पहले विजिट करना होता है वही सब चीजें आपको दिखाई देने लग जाती है इससे होता क्या फ्रेंड आप इंटरनेट पर जो भी काम कर रहे हो वो गूगल उस पर नज़र रखता है और आपका इंटरेस्ट उससे पता लग जाता है उसी से रिलेटेड वो आपको ऐड दिखाने लग जाता है और सीसीपीए में यही चीज़ है फ्रेंड्स फर्स्ट जुलाई से ये एक्ट लागू हो जाएगा कैलिफोर्निया में वहाँ पे कहा गया है कि गूगल इस तरह की कोई भी ऐक्टिविटी नहीं कर सकता मतलब कैलिफोर्निया के जो यूजर्स हैं उनका डेटा इस तरह से कोई भी नहीं देख सकता अगर कैलिफोर्निया में कोई भी डीएसलआर मोबाइल या कुछ भी सर्च कर रहे हैं तो उससे रिलेटेड उसको ऐड बिल्कुल भी ना दिखाई जाए बस यही एक छोटा सा एग्जाम पल है आप को समझाने के लिए तो अब अगर आपकी वेबसाइट यूट्यूब चैनल या ऐन्ड्रॉइड ऐप्लिकेशन कैलिफोर्निया से आपको ट्रैफिक आ रहा है तो आपको गूगल ऐडसेंस में जाके एक सेटिंग जरूर करनी पड़ेगी और इससे आपको इफेक्ट क्या पड़ेगा मैं आपको वो भी बता देता हूँ कैलिफोर्निया के अंदर आपकी ऐड थोड़ी लिमिट हो जाएगी सिर्फ कैलिफोर्निया की बात करूँ अदर कन्ट्रीज में जैसे आपको इनकम होती है बिल्कुल वैसी ही रहेंगी इनकम का इफेक्ट आपको ज्यादा तब पड़ेगा की अगर आपका सारा ट्रैफिक के कैलिफोर्निया से है अगर 1920 ट्रैफिक भी आ रहा है तो इससे कोई आपको खा नहीं होने वाला है आपकी इनकम में कोई इतना इफेक्ट भी नहीं पड़ेगा अब जो आपको गूगल ऐडसेंस के अंदर मैसेज आ रहा है उसका आपने क्या करना है अब मैं आपको वो बताऊँगा पर उससे पहले अगर आपने मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं करा तो सबस्क्राइब के बटन पर क्लिक करें और इस पर लाइकन को प्रेस करने के बाद कॉल के ऊपर जरूर क्लिक करें अब मैं आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर अब जो आपको गूगल ऐडसेंस के अंदर मैसेज आ रहा है उसका आपने क्या करना है अब मैं आपको वो बताऊँगा पर उससे पहले अगर आपने मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं करा तो सबस्क्राइब के बटन पर क्लिक करें और इस पर लाइकन को प्रेस करने के बाद कॉल के ऊपर जरूर क्लिक करें अब मैं आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर लेकर चलता हूँ अब जो आपको गूगल ऐडसेंस के अंदर मैसेज आ रहा है उसका आपने क्या करना है अब मैं आपको वो बताऊँगा पर उससे पहले अगर आपने मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं करा तो सबस्क्राइब के बटन पर क्लिक करें और इस पर लाइकन को प्रेस करने के बाद कॉल के ऊपर जरूर क्लिक करें अब मैं आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर लेकर

चलता हूँ आपके पास भी ये मैसेज जरूर आ रहा होगा ये मैंने इंट्रो मैं आपको बता दिया था यहाँ पे लिखा है टेक एक्शन इसके ऊपर आपने क्लिक करना है अब जैसे मैंने बताया था की फ्रेंड अगर आपके पास कैलिफोर्निया से ट्रैफिक आ रहे है आपके पास भले एक या दो विज़िटर्स भी आते है तब भी आपको इस चीज़ का जरूर ध्यान रखना है यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगी यहाँ पे नीचे आप देखेंगे सिलेक्टेड ऐडवर्टाइजिंग पार्टनर्स भी मिल रहा है पर अगर आप रेस्ट्रिक्ट डेटा प्रोसेसिंग के ऊपर टिक कर देंगे तो बी डिफ़ॉल्ट जो नीचे ऑप्शन आई थी वो यहाँ से डिलीट हो जाएगी रेस्ट्रिक्ट का मतलब यही है कि आपकी वेबसाइट यूट्यूब चैनल और ऐड मौका अगर अकाउंट है तो ऐंड्रॉयड ऐप के अंदर कैलिफोर्निया से कोई भी विज़िटर आ रहा है तो उसके डेटा को ट्रेस नहीं किया जाएगा तो आपने इसके ऊपर टिक करना है और सिर्फ चीज़ के ऊपर आपने क्लिक करना है इसके अलावा आपको कुछ और नहीं करना अगर आपको पूरा कॉन्फिडेंस है कि आपकी वेबसाइट के अंदर या यूट्यूब चैनल में कैलिफोर्निया से ट्रैफिक आ ही नहीं सकता तो जस्ट आपने इसी के ऊपर ट्रिक रहने देना है और यहाँ से आप इसे डिसमिस कर देंगे पर मेरे केस में फ्रेंड्स कैलिफोर्निया से ट्रैफिक आता है तो मैंने इसलिए डिस्ट्रिक्ट कर दिया अब होगा क्या जब कैलिफोर्निया से मेरे पास ट्रैफिक आएगा तो वहाँ पे ऐड थोड़ी लिमिटेड दिखाई देगी उस कंडीशन में कैलिफोर्निया से जो मुझे इनकम होती थी अब थोड़ी कम होगी और यह सेटिंग करने के बाद अपने डिसमिस के ऊपर क्लिक कर देना है यहाँ से आपका सारा प्रोसेसर कंप्लीट हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]